जिले की लाड़ली बहनों के घर पहुँची प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया
देवास। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जिले के भृमण पर है उन्होंने कन्नौद में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के स्वीकृति-पत्रों का वितरण लाड़ली बहनों के घर पहुँच कर किया।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कन्नौद के वार्ड 14 और 15 में पहुँचकर लाड़ली बहनों को उनके घर पर ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने श्रीमती मनु बाई, श्रीमती कुन्ती बाई श्रीमती मीना और श्रीमती रमा बाई सहित अन्य महिला हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने लाड़ली बहना योजना की हितग्राही आदिवासी महिला श्रीमती मनु बाई के घर भोजन किया। लाड़ली बहन हितग्राहियों से बातचीत कर उनका सुख-दुख जाना। उनके परिवार के साथ बैठे। उन्होंने बच्चों के नाम, उनकी पढ़ाई, पति के कामकाज आदि के बारे में जाना और उन्हें लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को कोई कष्ट न हो, उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े इसलिए घर पर ही बहनों को योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम है। योजना के क्रियान्वयन से एक संकल्प पूरा हो रहा है। इससे बहनों का आत्म-विश्वास बढ़ेगा और उनके सपने पूरे होंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। बहने अपनी परिवार की देखरेख की जिम्मेदारी निभाती है। आज महिला बहनों का समय आया है।
इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व विधायक ब्रज मोहन धुत, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, जनपद अध्यक्ष, कन्नौद एवं खातेगांव के नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, एडीएम महेंद्रसिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, एसडीएम संदीप शिवा, एसडीएम खातेगांव प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ