देवास जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज एक सपना
एनएसयूआई ने किया प्राचार्य कक्ष का घेराव
देवास- साइंस कॉलेज में व्याप्त समस्याओं को लेकर एक बार फिर से एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया है।आज स्थानीय लीड के पी कॉलेज में साइंस संकाय इसी सत्र से प्रारंभ करने के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्षप्रतापसिंह गौड़ एवं श्रीकांत चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ रतनसिंह अनारे का घेराव किया एवं ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने किया। पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि देवास जिले में हजारों छात्र-छात्राओं के लिए साइंस विषय पढ़ने के लिए एकमात्र साइंस कॉलेज था,जो कि मेंडकी धाकड़ में शिफ्ट कर दिया गया है। देवास शहर से 12 से 15 किलोमीटर दूर होने के कारण देवास जिले की तहसीलो सोनकच्छ हाटपिपलिया बागली कन्नौद खातेगांव के दूरदराज ग्रामीण अंचल से आने वाले हजारों की संख्या में साइंस पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जाए तो जाए कहां। एक तरफ तो सरकार द्वारा अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति या दी जा रही है लेकिन देवास जिला मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें आज तक साइंस में स्नातकोत्तर विषय वाला एक भी महाविद्यालय देवास जिले में नहीं है मेडिकल कॉलेज तो हमारे लिए एक सपना है। देवास जिले के जनप्रतिनिधियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए जोगी हजारों विद्यार्थियों के लिए देवास में साइंस संकाय तक प्रारंभ नहीं करा सकते हैं। एनएसयूआई कार्यकर्ता ने प्राचार्य कक्ष को घेराव करते हुए प्राइवेट कॉलेज की दयाली बंद करो , छात्रों के सम्मान में एनएसयूआई मैदान में, साइंस संकाय प्रारंभ करो ,के नारे लगा कर प्राचार्य कक्ष में बैठे रहे। कॉलेज प्रशासन के द्वारा दिए गए जवाब से संतुष्ट ना होने पर धरना प्रदर्शन खत्म ना करने पर शहर मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा को महाविद्यालय आना पड़ा। शहर मजिस्ट्रेट को भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की मांग जायज समझते हुए मजिस्ट्रेट साहब द्वारा 2 दिन का वक्त मांग कर कार्यवाही जल्द पूर्ण करने के पर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया।
एनएसयूआई कार्यकताओं ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर साइंस संकाय लीड के पी कॉलेज में प्रारंभ हो इस संबंध में स्वीकृति नही मिलती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी देवास जनप्रतिनिधियों, देवास प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन की रहेगी। इस अवसर नीरज नागर,नकुल पटेल,श्रीकांत चौहान,वीरेंद्र पटेल, इरफान पटेल, यशवंत कुशवाहा ,प्रदीप सिंह बैस, पप्पू अंगुरिया, चुन्नू लोधी, रघुवीर सिंह सिरोंज,अजय जायसवाल,अभिषेक चौहान, पृथ्वीराज पटलावदा, आनंद ठाकुर,अनुराग ठाकुर,राहुल ठाकुर,संजू दरबार,आनंद बना,नवीन तंवर, कमलेश यादव ,नरेश बेरागी, जावेद मंसूरी, सूर्य मालवीय, अभिषेक चौहान,विशाल सोलंकी,सोहन मंडलोई, अजय ठाकुर, अरुण पटेल,छोटू जैतपुरा,योगेंद्र सोलंकी, संजय रैकवार, साधना प्रजापत,ललिना सारोलिया, विशाल ठाकुर,अजय यादव,चेतन वर्मा,प्रदीप यादव, मंजीत ठाकुर, विनोद क्लेशरिया, प्रत्युष झंगराला, आशीष सोलंकी, सोनू मालवीय, दीपिका लोधी, बिट्टू मालवीय, रिंकेश पटेल, सुनील यादव,विजय यादव,कृष्णपाल राजपूत, अमन पाटीदार ,विशाल बना ,धर्मेंद्र राजपूत, गोविंद लाठिया, भूपेंद्र चौहान, सचिन मालवीय ,सचिन चौहान, अंकित यादव, कुलदीप धनगर ,अभिषेक देवडा ,आस्था पटेल, शिवानी पटेल ,विजय मंडलोई ,अजय चौहान, शुभम कुमावत, अजय राठौर आदि उपस्थित थे।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ