व्यवसायियों पर सख्ती से करे कार्यवाही-आयुक्त

 


देवास।आयुक्त नगर निगम द्वारा बैठक में सख्ती से व्यवसायियों पर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है जो व्यवसाय स्थल पर गंदगी करता है और अमानक पॉलिथिन रखते हुए पाया जाता है ।साफ-सफाई व्यवस्थाओ को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम स्वास्थ्य विभाग की बैठक आहूत कर शहर की स्वच्छता पर विशेष रूप से फोकस किये जाने के निर्देश दिये गये। आयुक्त ने बैठक मे उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी, झोन प्रभारीयों, स्वच्छता निरीक्षको, दरोगाओ को अपने वार्ड क्षेत्रो मे स्थित बेकलेन की निरंतर सफाई करवाई जाने के साथ ही बडे नालो की सफाई पोकलेण्ड एवं जेसीबी मशीनो से कर उसकी गाद निकालने के साथ-साथ नालियो की भी सफाई के साथ ही प्रमुख स्थानो पर रखी गई डस्टबीनो की जांच कर जिन डस्टबीनो मे टुट फुट हो गई है या खराब हो गये है उन्हे बदलवाकर नई डस्टबीन लगवाई जाने के साथ ही सार्वजनिक शौचालयो की निरंतर सफाई व धुलाई करवाई जाने के कार्य की मानिटरिंग की जावे। शहर मे किये जा रहे भवन निर्माणो के उपर हरी नेट लगवाई जाने के साथ ही जिन निर्माणाधीन भवनो मे नेट नही लगाई गई है उन भवनो पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये। इसी के साथ प्रमुख स्थानो व व्यवसाईक क्षेत्रो मे शहरी व व्यवसाईक क्षेत्रो पर फोकस देने हेतु कहा। इसी प्रकार बडे व छोटे व्यवसायियों के पास से अमानक पॉलिथिन प्राप्त होने पर तथा व्यवसाईक क्षेत्र मे गंदगी करने वाले व्यवसायियों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की जाने के भी निर्देश दिये गये।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें