कलेक्टर का सख्ता रवैया जारी
कार्य में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों तथा कर्मचारी के वेतन काटने और अन्य अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
देवास- कलेक्टर ऋषव गुप्ता लगातार प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास में लगे हुए है वे कार्य मे लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही कर उन्हें अपने दायित्वों का बोध करवा रहे है।
समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी विवेक नागवंशी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विरेन्द्र सूर्यवंशी एवं नाजिर नरेन्द्र सिंह राजपूत का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा ईई पीडब्ल्यूडी मनीष मरकाम, ईई एमपीईबी दधिची रेवाडिया को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा ‘’विश्व पर्यावरण दिवस’’ पर सम्पूर्ण जिले में पौधा रोपण पखवाडा चलाया जा रहा है। जिसमें देवास में माता जी की टेकरी 03 हजार, शंकरगढ पहाडी पर 28 हजार और जिले के सभी 98 अमृत सरोवरों में वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जायेगा। जिले में अन्य स्थानों, स्कूल, कॉलेज, शासकीय कार्यालय परिसर में पौधा रोपण किया जायेगा।
कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले के सभी नागरिक पौधा रोपण पखवाडें के दौरान पौधा रोपण करें। जिले के नागरिक कम से कम एक पौधे का रोपण अवश्य करें। सभी संकल्प लें कि प्रकृति को हरा-भरा एवं संरक्षित बनाने के लिए पौधारोपण जरूर करेंगे और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि लोकसेवा केन्द्र के आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करें। समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर पेनल्टी लगाई जायेगी।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें।
टिप्पणियाँ