मानवी,झील,हर्ष,आनंद ने जीते पदक,हुआ भव्य स्वागत
देवास। नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किये है।सैंडी स्केटिंग अकादमी तुकोजी स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहा के बच्चो ने स्पीड स्केटिंग, रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर देवास का नाम पूरे भारत मे रोशन किया है। 2 से 3 जून 2023 तक काठमांडू में इंडो नेपाल मे प्रतियोगिता आयोजित हुई थीं।इसमें स्पोर्ट्स पार्क के खिलाड़ी मानवी बैरागी, झील शर्मा,हर्ष पटेल,आनंद पटेल ने इंटरनेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता रजत पदक,कांस्य पदक जीते। देवास आगमन पर खिलाड़ियों का शहर के जनप्रतिनिधियों,सामाजिक गणों व परिजन ने धूमधाम से स्वागत किया।खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर एक जुलूस के रूप में उन्हें जीप में बिठाकर नगर का भ्रमण करवाया।
इस बड़ी उपलब्धि पर मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल अध्यक्ष अनवर खान,जिला साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष गुप्ता,देवास प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, मध्यप्रदेश रोलर बास्केटबॉल सचिव पवन यादव,सैंडी एकेडमी सचिव संदीप जाधव,मध्य प्रदेश स्केट्स खो सचिव एवं स्केटिंग कोच पावन पाटिल, जिला वुडबॉल सह-सचिव शैलेंद्र चंद्रवंशी,जिला डांस स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन सचिव रवि सिंह,देवराज सांगते,दामिनी मिस्त्री,उर्वशी मंडलोई,खुशबू पाटिल,किरण राव,राजवीर ठाकुर,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी,सूरज बामनिया,युवराज सिंह सेंधव,विशाल सिंह,रश्मि ठाकुर,प्रियंका ठाकुर,हरिप्रिया यादव,शीतल चौधरी सहित सदस्यगण ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ