रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग में खिलाड़ियों ने जीता रजत पदक
देवास।सैंडी स्केटिंग के कोच देवराज संगते में बताया कि दिनांक 23/4/23 को देवास के तुकोजी राओ पंवार स्पोर्ट्स पार्क में राष्ट्रीय स्तर प्रियोगिता प्रमभ हुई जिसमे खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल लगा के अपना नाम रोशन किया जतिन लौट गोल्ड मेडल / सक्षम शिकरवार गोल्ड मेडल / अक्ष दुबे गोल्ड मेडल / वरुण कुशवाह गोल्ड मेडल / इस अवसर पर गवर्नर अवॉर्डी बलविंदर सिंह जहेल , इंडिया कोडिनेटर संदीप जाधव , पावन यादव , पावन पाटिल , शलेंद्र चंद्रवंशी , रवि सिंह , दामिनी मिस्त्री, एवम् समस्त परिजनों ने बधाई एवम् शुभकामनाए दी।
टिप्पणियाँ