नगर निगम द्वारा 1 मई से सभी खेलो को लेकर समर केम्प का आयोजन
र्स्पोटस पार्क के पास नवनिर्मित पार्क मे होगा आयोजित समर केम्प
देवास।महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी हम खिलाडियो की भावनाओ को ध्यान मे रखते हुए समर केम्प आयोजित कर रहे है। समर केम्प र्स्पोटस पार्क के पास निर्मित नवीन पार्क मे दिनांक 1 मई 2023 समय सुबह 11 बजे से होगा। समर केम्प का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार के द्वारा किया जावेगा। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि गत वर्षानुसार इस वर्ष भी हम खिलिाडियो के लिए 1 मई से समर केम्प आयोजित कर रहे है। जिसमे योग, एथलेटिक्स, डांस र्स्पोटस, रोलर स्केटिंग (रोलर बॉस्केटबाल, रोलर हॉकी, रो बॉल), रग्बी, फुटबाल, वॉलीबॉल, साफ्ट टेनिस, लॉग टेनिस, साईकिल, वुड बाल, प्रो पंजा, क्रिकेट सहित 16 खेलो का आयोजन हो रहा है। जिसका पंजीयन माय देवास एप पर हो रहा है। सभी खिलाडियो द्वारा माय देवास एप पर जाकर या डाउन लोड कर एप पर अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें। खेलो मे नियत दिनांक तक पंजीयन करने वाले खिलाडी ही भाग ले सकेगें। इस हेतु खिलाडी अपना पंजीयन अवश्य करावे।
ये रही लिंक--
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfT4p0GQrGi0kjiSCimQZgz1Im3jy02zZsn-eF8d8dpEqBifg/viewform?usp=sf_link
टिप्पणियाँ