देवास डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसो.द्वारा साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
साइकिलिस्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर प्रतियोगिता ले सकते है भाग
देवास। शहर में साइकलिंग को बढ़ावा देने हेतु देवास डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसोसिएशन के द्वारा 30 अप्रैल को शहर में साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में शहर व आसपास के साइकिलिस्ट भाग ले सकते हैं इस प्रतियोगिता में सामान्य साइकिल के साथ भी भाग लिया जा सकता है। प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन श्रीमंत विक्रम सिंह पवार द्वारा सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। अंडर-18 के लिए 12 किलोमीटर व सीनियर के लिए 21 किलोमीटर की प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में चयनित साइकिलिस्ट इस वर्ष होने वाली स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रथम तीन साइकिलिस्ट को नगद पुरस्कार दिया जाएगा व अन्य सभी साइकिलिस्ट को फिनिशर मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे । प्रतियोगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं। पोस्टर विमोचन के दौरान देवास साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष हेमंत वर्मा, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट सुधीर पंडित, देवास डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी सचिव पवन यादव कोषाध्यक्ष संदीप जाधव व अन्य स्पोर्ट्स कोच उपस्थित रहे। https://www.townscript.com/e/cycling-competition-311343
टिप्पणियाँ