कांग्रेस की सरकार बनने पर लैंड पूलिंग योजना होगी निरस्त-कमलनाथ
हाटपिपलिया में फिर गरमाया लैंड पुलिंग मुद्दा
देवास। जिले की हटपिपलिया विधानसभा सीट पर लैंड पूलिंग योजना लगातार चर्चाओं में है भाजपा की जहाँ आफत की घण्टी लगातार बज रही है तो कांग्रेस इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर भुना रही है।शनिवार को भोपाल मे लैंड पुलिंग योजना को निरस्त कराने को लेकर जिले के कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से हाटपिपलिया विधानसभा के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हाटपिपलिया विधानसभा के 32 गांव के किसानों की सिंचित भूमि को लैंड पूलिंग योजना में सम्मिलित किए जाने के विरोध में अपनी बात रखते हुए अभी तक लैंड पूलिंग योजना निरस्त करने को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जो मुहिम चलाई गई उसको लेकर जानकारी देते हुए उनसे अनुरोध किया कि किसानों के हक में लैंड पूलिंग योजना निरस्त की जाए। इस पर कमलनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर लैंड पूलिंग योजना निरस्त की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ और युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
टिप्पणियाँ