देवास में खेलों का महाकुंभ आज से
अंतराष्ट्रीय पदक विजेता,राष्ट्रपति अवॉर्डी श्री जोहल खिलाड़ियों को देगे मार्गदर्शन
देवास।शहर में होने जा रही रोलर बास्केटबॉल, स्पीड स्केटिंग, डांस स्पोर्ट्स ओर ड्राट्स प्रतियोगिता इंडिया के सह सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 22 अप्रैल को ऑल इंडिया रोलर बास्केटबॉल और स्पीड स्केटिंग और 23 अप्रैल को ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स ओर ऑल इंडिया ड्रॉट्स प्रतियोगिता आयोजित होगी आयोजन का स्थान स्पोर्ट्स पार्क इंदौर रहेगा। प्रतियोगिता मै राष्ट्रपति अवॉर्डी और गवर्नर अवॉर्डी बलविंदर सिंह जोहल आप अंतराष्ट्रीय पदक विजेता रोलर हॉकी और स्पीड स्केटिंग मै है, आप इंडिया टीम के कई वर्षो तक कोच रहे और टीम इंडिया को पदक दिलवाया, कई बड़ी हस्तियां जैसे क्रिकेटर युवराज सिंह, कलाकार कंगना राणावत, अंशुमान खुराना, अपार शक्ति खुराना, साहिल खट्टर, मिस इंडिया वान्या मिश्रा आपसे रोलर स्केटिंग का प्रशिक्षण ले चुके है। रोलर हॉकी को देवास में बड़ाने के लिए आप कैंप लेंगे जो 24 से 28 अप्रैल 2023 तक रहेगा।
![]() |
बलविंदर सिंह जोहल |
पवन यादव (सचिव मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन),पावन पाटिल (सचिव मध्य प्रदेश स्केट्स खो एसोसिएशन),अश्विनी जाधव (सचिव मध्य प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन),अर्पणा यादव (सचिव मध्य प्रदेश एरोबिक्स एसोसिएशन) शैलेंद्र चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष सैंडी एकेडमी), तन्मय मेहता (सह सचिव देवास डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन), देवराज सांगते (सह सचिव सैंडी एकेडमी), रवि सिंह (सचिव देवास डांस स्पोर्ट्स कॉरपोरेशन), खुशबू पाटिल (कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन),किरण राव (कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन), सूरज वामनिया (सह सचिव जिला रग्बी एसोसिएशन), राजवीर ठाकुर (सह सचिव जिला रग्बी कॉरपोरेशन), रश्मि ठाकुर (सह सचिव मध्य प्रदेश ड्रॉट्स एसोसिएशन), सदस्य साक्षी चौहान, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, युवराज सिंह, ऋतिक मुकाती, प्रमोद चौहान (सह सचिव मध्य प्रदेश 4s वॉलीबॉल एसोसिएशन), स्वाति शिंदे, उर्वशी मंडलोई, प्रियांशी कदम, श्रुति पालेचा,आदित्य सुनील, दिव्या दायमा, नयन सौराष्ट्रीय सहित सभी पदाधिकारी सदस्य और सहयोगी सम्पूर्ण आयोजन में अपना सहियोग प्रदान करेंगे ।
टिप्पणियाँ