शैक्षणिक भ्रमण:विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समझा पुलिस का कामकाज

पुलिस द्वारा कार्यवाहियों की दी गयी जानकारी 

देवास । 28.04.2023 को शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास के लीगल एड क्लीनिक विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान के निर्देषानुसार अमृत महोत्सव एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को बी.एन.पी. पुलिस थाने का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

जिसमें बी.एन.पी.थाना प्रभारी मुकेश इजारदार एवं पुलिस निरीक्षक राहुल परमार के द्वारा पुलिस थाने में आपराधिक मामलों में पुलिस द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया से अवगत कराते हुवे छात्र/छात्राओं को संज्ञेय एवं असंज्ञेय अपराध के बारे में जानकारी देते हुवे पुलिस द्वारा अन्य कार्यवाहियों की जानकारियों से अवगत कराया गया साथ ही थाना प्रभारी मुकेश इजारदार के द्वारा छात्र/छात्राओं को विधि के गहन अध्ययन के महत्व को समझाते हुवे छात्र/छात्राओं को विधि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की शुभकामनाऐं दी।

यह शैक्षणिक भ्रमण लीगल एड क्लीनिक विभाग के प्रभारी प्रो. चाँदमल भालोट, सहायक प्राध्यापक विधि के द्वारा सम्पन्न करवाया गया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें