देवास डिस्ट्रिक्ट रग्बी चैंपियनशिप-2023 का आयोजन
चैंपियनशिप मेंस-वूमंस,बॉयज-गर्ल्स केटेगरी में होगी आयोजित
देवास। देवास जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव संदीप जाधव ने बताया कि देवास रग्बी कॉरपोरेशन व किंग जॉर्ज हाई सेकेंडरी स्कूल के तत्वाधान में दिनांक 29 अप्रैल 2023 को देवास डिस्ट्रिक्ट रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन न्यू स्पोर्ट्स पार्क टाटा चौराहे पर किया जा रहा है।चैंपियनशिप 23 को सुबह आयोजित की जाएगी,यह चैंपियनशिप मेंस-वूमंस,बॉयज-गर्ल्स केटेगरी में आयोजित की जाएगी चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जे.एन.सी.टी कॉलेज भोपाल में अपना हुनर दिखाएंगे, जिला एसोसिएशन के सह सचिव सूरज वामनिया, जिला कॉरपोरेशन के सह सचिव राजवीर ठाकुर, पूरी प्रतियोगिता के मुख्यतः रहेंगे।जिला अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख, उपाध्यक्ष अभय श्रीवास, दुर्गेश यादव, एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ