पंडित कुमार गंधर्व समारोह


देश के प्रख्यात संगीत कलाकार करेंगे शिरकत

देवास।मध्‍य प्रदेश शासन संस्‍कृति विभाग के लिए उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम देवास के सहयोग से प्रख्यात संगीतकार पंडित कुमार गंधर्व के जन्म-शताब्दी वर्ष में 28 एवं 29 अप्रैल को पंडित कुमार गंधर्व संगीत समारोह मल्हार स्मृति मंदिर देवास में मनाया जाएगा।

उप निदेशक उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्‍भ प्रदेश सरकार की संस्‍कृति, पर्यटन, धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में 28 अप्रैल को सायं 7.30 बजे होगा। इसमें देश के विख्यात संगीत कलाकार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। देवास के सभी कला प्रेमी अधिक से अधिक संख्‍या में उपस्थित होकर समारोह का आनंद ले।

समारोह के प्रथम दिवस 28 अप्रैल को देवास की सुश्री कलापिनी कोमकली गायन और कोलकाता के पंडित अरूण भट्टाचार्य एवं बेंगलुरू के प्रवीण गोरखिंडी संतूर-बांसुरी की जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे।

दूसरे दिन 29 अप्रैल को सभा की शुरूआत पुणे की सुश्री सावनी शेण्‍डे के गायन से होगी। दूसरी प्रस्‍तुति देवास के भुवनेश कोमकली एवं सुश्री सावनी शेंडे गायन प्रस्तुत करेंगे। सभा का समापन पंडित कुशल दास कोलकाता के सितार वादन से होगा। दोनों दिन की संगीत सभाओं में सहयोगी कलाकार के रूप में तबले पर रामेन्द्र सिंह सोलंकी, अभिजीत बैनर्जी, हितेन्‍द्र दीक्षित, पवन सेम तथा हारमोनियम पर श्री अभिनव रवन्दे संगत करेंगे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें