ग्लोबल जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,स्केटिंग खिलाड़ियों ने किया देवास का नाम रोशन
देवास।सैंडी स्केटिंग एकेडमी के कोच देवराज संगते ने बताया कि 26 जनवरी को टाटा चौराहा स्पोर्ट्स पार्क में एकेडमी के स्केटिंग खिलाड़ियों ने लगातार एक घण्टे तक स्केटिंग चला कर ग्लोबल जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हिस्सा लिया था। माईशा सोमानी,जतिन लौट,अक्ष दुबे,कृष्णा कामदार,सक्षम शिक्रवार,दक्ष पाटिल,राघव काले,वरुण कुशवाह,हिमांशु शर्मा,रूपम झारे सहित खिलाड़ियों ने इस रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाकर इस बड़ी उपलब्धि को प्राप्त किया।अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में संदीप जाधव इंडिया कॉडिनेटर ,पंचक स्लॉट इंटरनेशनल कोच अभय श्रीवास,वरिष्ठ पत्रकार अरविंद चोकसे,पवन यादव मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल,कोच पावन पाटिल,कोच शैलेन्द्र चन्द्रवंशी ने खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान रवि सिंह,राजवीर ठाकुर,सूरज वामनिया,विशाल सिंह,दामिनी मिस्त्री,रश्मि ठाकुर,शक्षी चौहान,रैना कौशल सहित पालकगण भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ