देवास डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसो. ने किया साइकिलिस्ट वर्मा का स्वागत

देवास।शहर में पिछले दो वर्षों में साइकिलिंग प्रेमी लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। इस क्षेत्र में लोगो को लगातार प्रेरित कर रहे 58 वर्षीय हेमंत वर्मा ने बुधवार को अपने 20000 किलोमीटर साइकिलिंग के पूर्ण किये। हेमंत वर्मा जी ने साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल किया वह पिछले 2 वर्षों से प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं। हेमंत वर्मा 115 बार से ज्यादा 50 किलोमीटर कि राइड कर चुके हैं, 24 से ज्यादा 100 किलोमीटर, 5 से ज्यादा 200 किलोमीटर की राइड कर चुके हैं। 20000 कि मी की इस उपलब्धि पर देवास जिला साइकलिंग एसोसिएशन व देवास फिटनेस लवर्स ग्रुप ने हेमंत वर्मा सर का पुष्पमाला वह पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। देवास सिकिलिंग एसो. ने किया वर्मा सर का स्वागत किया। इस अवसर पर एसो. के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, गौरव कदम, सचिव पवन यादव, सह सचिव पावन पाटिल, कोषाध्यक्ष संदीप जाधव ने स्वागत किया। देवास फिटनेस लवर ग्रुप से प्रद्युमन सिंह राठौर व सुधीर पंडित, मनीष सर, विजेंद्र उपाध्याय, राजीव विजयवर्गीय आदि ने भी हेमंत वर्मा को बधाई दी।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें