जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
देवास । 25.04.2023 को शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास द्वारा क के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय एथलेटिक्स (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर में किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवास, शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवास, तुकोजीराव पवार विज्ञान महाविद्यालय, देवास एवं शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास से कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान ने की एवं संचालन क्रीड़ा अधिकारी संदीप सिंह रावत द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शासकीय महाविद्यालय, पीपलरावां के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा एवं देवास एथलेटिक्स संघ के जितेन्द्र गोस्वामी रहे। प्रतियोगिता में कृष्णाजीराव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संग्राम सिंह साठे, शासकीय कन्या महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नेहा बघेल उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की 100 मी. दौड़ में गर्वित मालवीय और मोनिका डोंगरे, 200 मी. दौड़ में हर्षित गौड़ और मोनिका डोंगरे, 400 मी. दौड़ में हर्षित गौड़ और दीपिका मालवीय, 800 मी. दौड़ में सलोनी मालवीय, 1500 मी. दौड़ में राजकुमार बागडिया, 3000 मी. दौड़ में तनु गवातिया, 5000 मी. दौड़ में राजू यादव, ऊँची कूद में शैलेष धुर्वे और तनु गवातिया, लम्बी कूद में शैलेष धुर्वे और दिशा पटेल एवं शॉट पुट और डिस्क थ्रो में भरत छपरवाल और षिवानी सरोनिया विजेता रहे।
टिप्पणियाँ