बाइक चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा,नो वाहन किए बरामद,चार आरोपी गिरफ्तार


देवास। पुलिस विभाग द्वारा अधीक्षक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर वाहन चोर से जुड़े मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी मंजीत सिंह चावला द्वारा बताया गया कि दिनांक 20 अप्रैल को थाना प्रभारी सोनकच्छ के द्वारा गंधर्वपुरी फाटा के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग को देखकर 2 लोगो ने भगाने की कोशिश की गई पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा । पकड़े गये लोगो से पूछताछ करने अपना नाम विनोद कंजर एवं गगन बताया गया। 

वाहन के नम्बर को साफ्टवेयर में चेक करने पाया गया कि उक्त सभी वाहन देवास, आष्टा, सीहोर, इन्दौर, उज्जैन एवं अन्य जिलो से चोरी किये गये है। आरोपी विनोद कंजर से विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि अपने अन्य साथीगण प्रेम सिसौदिया, सनी हाडा, राजेश के साथ मिलकर वाहनों की चोरी की वारदात करते थे एवं चोरी किये गये वाहनों के इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर घीसकर चोरी के वाहनों में नये इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर चढ़ा देता थे। 

इनके गिरोह के एक सदस्य अनवर निवासी गधपुरी थाना सोनकच्छ के द्वारा मोटर साइकिलों पार्टस खोलकर बेचता था एवं उन्हें दूसरी मोटर साइकिलों में फिट कर देता है। अभी तक की पूछताछ में आरोपीगणों ने 9 से अधिक दो पाहिया वाहन एवं 3 पानी की मोटर कुल कीमती 6 लाख का मश्रुका चोरी करना स्वीकार किया है।

वारदात का तरीका - वाहन चोर गिरोह सुनसान इलाको मे रेकी कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है।

जप्तशुदा सामग्री -3 पल्सर, 4एच. एफ. डीलक्स,1 होन्डा ड्रीम योगा, 1 स्पेलडर एवं 3 पानी की मोटर कुल कीमती 6 लाख का मश्रुका का जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

1. विनोद पिता राजाराम कंजर ,2. गगन पिता बलवंत 

3. राजेश उर्फ राजा पिता पर्वतलाल ,4. नाबलिग आरोपी 

आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड की भी पुलिस ने जानकारी दी।

इनका रहा सराहनीय कार्य-

उक्त कार्य मे थाना प्रभारी थाना सोनकच्छ निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि राजेश बारेला, उनि मानसिंह, प्रआर भीमलाल, मोहन, शिवकुमार, आरक्षक विकास राजावत, चेतन, सुधीर, युनूस एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की भूमिका रही है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें