टायर गोदाम में लगी भीषण आग,घण्टो की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
देवास।रविवार रात्रि उज्जैन रोड स्थित पुराने टायरों के गोदाम में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही दमकल घटना स्थल(जंगल ढाबे) के रवाना हो गयी।
जानकारी अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का कारण बताया गया है। आग लगने के बाद पास के घरों की लाइट भी चली गई थी,टायर गोदाम के पास ही पन्नी के कचरे का ढेर के साथ ही कबाड़ का भी ढेर लगा हुआ था। गोदाम की आग ने इसे भी अपने चपेट में ले लिया था। हालांकि कचरे के ढेर में लगी आग पर समय रहते काबू नहीं तो आस पास के खेतों और मकानों में आग लग सकती थी।चार दमकलों को दो बार रिफील किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
इनका कहना है
टायर गोदाम में आग लगने की वजह से कई किलोमीटर तक उसका धुआं देखा जा सकता था आग पर काबू पाने मैं लगभग 2 घंटे का समय लगा- अनुभव चंदेल फायर टेक्नीशियन
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ