प्रदेश स्तरीय रोलर हाकी कैंप का समापन
देवास। सैंडी स्केटिंग एकेडमी के कोच देवराज सांगते ने बताया की गवर्नर अवॉर्डी बलविंदर सिंह ज़ोहेल के सानिध्य में रोलर हाकी कैम्प तुकोजी राव पंवार स्पोर्ट्स पार्क में दिनांक 24-4-2023 से 28-4-2023 तक केम्प आयोजित हुआ।जिसने जतिन,सक्षम,अक्ष,वरुण ओर हिमांशु सहित अन्य ने भाग लिया था अंतिम दिन सभी को पुरस्कार वितरित किये गए। इंडिया ज्वाइन सेक्टरी संदीप जाधव ,मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल सेक्ट्री पवन यादव ,मध्य प्रदेश स्केट खो सैक्टरी पावन पाटिल , शैलेन्द्र चंद्रवंशी , रवि सिंह , राजवीर ठाकुर , सूरज वामनिया , युवराज सिंह सेंधव , धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी , विशाल सिंह, रश्मि ठाकुर , रैना कौशल , आलोक सिंह, दामिनी मिस्त्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ