देवास के स्केटिंग खिलाड़ियों की बड़ी उपलब्धि,ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड्स वर्ल्ड रिकार्ड में किया नाम दर्ज,जीते मैडल और प्रमाण पत्र

खिलाड़ी बेहतर कल के लिए आज पर फोकस करें-ठाकुर

देवास।शिक्षा के साथ खेल गतिविधियों का हिस्सा बने रहने से बच्चों का बेहतर विकास होता है।पढ़ने से दिमाग तो मजबूत होता है लेकिन खेल गतिविधियों से लगातार जुड़े रहने से शरीर की बेहतर देखरेख होती है,बेहतर कल के लिए आज पर फोकस करना बहुत ही जरूरी है।उक्त बातें सैंडी स्केटिंग अकादमी कोच रश्मि ठाकुर ने कही और बताया की गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड्स विश्व रिकॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । भारत के 20 शहरों में इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 700 स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सैंडी स्केटिंग अकादमी देवास के संचालक संदीप जाधव के मार्गदर्शन में देवास के लगभग 25 स्केटिंग खिलाड़ियों ने विश्व रिकॉर्ड ग्लोबल जीनियस रिकॉर्ड्स में हिस्सा लिया और हाथ में मशाल लेकर एक घंटे तक बिना रुके स्केटिंग चलाई और इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया।

कोच रश्मि ठाकुर, स्केटिंग खिलाड़ी पँखुड़ी राठौड़ और देवम गुप्ता

दिनांक 31 मार्च को उत्कृष्ठ विद्यालय सभाकक्ष में देवास के सभी स्केटिंग खिलाड़ियों को अतिथितियों द्वारा पुरस्कार(मैडल और प्रमाणपत्र) प्रदान किये गए।जिन स्केटिंग कोचों ने इस रिकॉर्ड में भाग लेते हुए अपना नाम दर्ज करवाया था,उन्होंने भी सम्मानित किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अविन्द चौकसे,सीनियर कराते कोच अभय वर्मा,संदीप जाधव सैंडी अकादमी संचालक,पवन यादव रोलर बास्केटबॉल सेक्रेटरी,स्केटिंग कोच शैलेन्द्र चन्द्रवंशी,कोच पावन पाटिल,कोच देवराज सांगते,कोच राजवीर ठाकुर,कोच रश्मि ठाकुर सहित अभिभावकगण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें