तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने दिया विधायक को ज्ञापन
देवास/बागली।बागली तहसील की नवागत तहसीलदार ज्योति जाटव का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, शुरुआती दौर से ही अभिभाषक संघ के साथ तहसीलदार की पटरी नहीं बैठ रही है।
अभिभाषक संघ के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि नवागत तहसीलदार ज्योति जाटव द्वारा अभिभावकों से दुर्व्यवहार किया जाता है। जिससे तहसील न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों में नियुक्त अभिभाषकों को पैरवी के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
जाकर विधि का मजाक उड़ाते हुए मनमानी कार्रवाई करते हुए उनके प्रकरणों में नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अभिभाषक संघ सदस्यों सहित आम जनता भी काफी परेशान हैं। तहसील न्यायालय में नियमानुसार प्रकरणों की सुनवाई भी नहीं की जा रही है। साथ ही तहसील न्यायालय की गरिमा के अनुरूप तहसीलदार द्वारा न्यायालयीन बोर्ड के पास लाठियां बेसबॉल का डंडा रखकर डराने का प्रयास किया जाता है। पूर्व में भी जिला कलेक्टर को इस मामले से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक इस उचित कार्रवाई नहीं हुई, बुधवार के दिन सभी अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों सदस्यों ने तहसीलदार की कोर्ट का बहिष्कार अनिश्चितकाल के लिए किया गया है।
इसी दौरान अभिभाषक संघ द्वारा एसडीएम शोभाराम सोलंकी सहित बागली विधायक पहाड़सिंह कन्नोजे को भी ज्ञापन देकर मामले से अवगत कराया है। और तहसीलदार को यहां से हटाने की मांग की है। अभिभाषक संघ ने मांग की है कि जब तक तहसीलदार का स्थान तरण नहीं होगा तब तक वह तहसीलदार की कोर्ट का काम नहीं करेंगे। इस दौरान विधायक पहाड़सिंह कन्नोजे ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों की बागली को आवश्यकता नहीं है। इस ओर जल्द ही उचित कार्रवाई होगी। इस दौरान अभिभाषक संघ बागली अध्यक्ष मुकेश कुमार गुर्जर, सूर्य प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव संदीप यादव, सह सचिव रवि जाटव ,कैलाश सेंधव , सुशील मोदी ,दीपक त्रिवेदी, शुभम गोस्वामी, सादिक खान ,कमलेश शर्मा ,चंदन नटेरिया, समता राठौर समस्त अभिभाषक संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ