एलुमनी(पूर्व छात्र)एसो. के गठन की सूचना
देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में NAAC Inspection होना है। इसमें LL.B. उत्तीर्ण पूर्व छात्र/छात्राओं की एक एलुमनी (पूर्व छात्र) एसोसिएशन का गठन किया जाना है। महाविद्यालय से एलएल.बी. उत्तीर्ण पूर्व छात्र-छात्राओं को सार्वजनिक रूप से यह सूचना प्रसारित करते हुवे आमंत्रित करते है कि महाविद्यालय की एसोसिएषन के गठन में भागीदारी कर सदस्यता ग्रहण करें। इच्छुक पूर्व छात्र/छात्राऐं दिनांक 13.04.2023 तक अपना नाम मय LL.B. फायनल की अंकसूची एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होकर एलुमनी एसो. के प्रभारी संदीपसिंह रावत, क्रीड़ा अधिकारी को देवें।
टिप्पणियाँ