जिला अभिभाषक संघ देवास नेशनल लोक अदालत का करेगा बहिष्कार
देवास।जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा दिनांक 13/5/2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार किया जाएगा।इसको लेकर संघ द्वारा पत्र भी जारी किया गया है।
पत्र में बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया के विरोध में दिनांक 13 मई को होने वाली लोक अदालत का संघ बहिष्कार करता है।अभिभाषक संघ देवास द्वारा विगत दिनांक 10/02/23 को अभिभाषक कक्ष में साधारण सभा का आयोजन किया गया था।जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया था,कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया के विरोध में दिनांक 11/02/23 को होने वाली नेशनल लोक अदालत एवं आगामी होने वाली नेशनल लोक अदालतों का बहिष्कार करेगा।उक्त निर्णय के पालन में जिला अभिभाषक संघ देवास आगामी दिनांक 13/05/2023 को होने वाली लोक अदालत का जिला अभिभाषक संघ देवास बहिष्कार करता है।
ऐसे में अब लोक अदालत में खासी परेशानी आने वाली है।अन्य जिलों के अभिभाषक संघ ने इस निर्णय का पालन नही करने वाले अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त करने की बात भी सामने आई है।
इनका कहना है-
लोक अदालत में अधिवक्ताओं द्वारा कोई सहयोग प्रदान नहीं किया जाएगा-राम प्रसाद सुर्यवंशी,अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ देवास
टिप्पणियाँ