नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास
देवास।जिला लोक अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 2.12.2019 को सुबह 8 बजे की है।पीडिता जब स्कूल जा रही थी,तो आरोपी विकास दुबे पीडिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद पीडिता ने टोंकखुर्द थाने पर जाकर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई। उक्त अपराध को विवेचना में लिया जाकर आवष्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो एक्ट जिला देवास द्वारा निर्णय पारित कर आरोपी विकास दुबे को भा.दं.सं. की धारा 376(3) भादवि तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट में दोषी पाते हुये 20 वर्ष के सश्रम कारावास से तथा 2000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उक्त प्रकरण में शासन की ओर से अभियोजन का सफल संचालन अलका राणा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, जिला देवास द्वारा किया गया।
टिप्पणियाँ