शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
दस दो पहिया वाहन,सात लाख रुपये से अधिक का मश्रुका जप्त
देवास।पीपलरावाँ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।थाना प्रभारी पीपलरावाँ द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.04.2023 को हमराह बल सुरजना फाटा सोनकच्छ रोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की पुलिस द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा।
पकड़े गये प्रेम सिसोदिया पिता दुलीचंद निवासी ग्राम कुमारिया बनवीर, रुपेश पिता सुरेश हाड़ा निवासी ग्राम कुमारिया बनवीर के कब्जे से हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक MP09QY3920 जप्त की गई। दोनो आरोपीयो से विस्तृत पूछताछ करने पर दोनो के द्वारा मिलकर शाजापुर इन्दौर व उज्जैन व अन्य सीमावर्ती जिलो से भी वाहन चोरी करने की वारदात करना एवं वाहनो के इंजिन व चेचिस नम्बर घिसकर उक्त वाहनो से अन्य वाहन चोरी करना बताया। अभी तक की पुछताछ में दोनो आरोपीगणो ने कुल दस दो पहिया वाहन कुल कीमत 7 लाख रुपये लगभग का मश्रुका चोरी करना स्वीकार किया है जिसे जप्त किया गया।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी थाना पीपलरावाँ निरी सी.एल. कटारे, उनि अरुण पिपल्दे, उनि आर के मालवीय, सउनि मानसिंह परमार, कार्य प्रआर 669 विजेन्द्र राणा, कार्य प्रआर 404 कमलकिशोर वर्मा, आर 860 विकास पटेल, आर 572 आलोक बरुआ, आर 867 राहुल कैलिया, आर 603 कपिल वर्मा, आर 296 दीपक कल्मोदिया, आर 596 यतीश मिश्रा, आर 250 रविन्द्र जावरिया, सैनिक 1034 हंसराज व 100 डायल चालक जयप्रकाश, प्राईवेट चालक विशाल राठौर की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ