आखिर खातेगांव के मतदाता कौन से नशे में है,कमलनाथ के बयान पर सियासत


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साधा निशाना

देवास।विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मध्यप्रदेश में इन दिनों नेताओं के बीच चुनावी बयानबाजी जमकर हो रही है। मंगलवार देवास जिले की खातेगांव विधानसभा सीट पर कमलनाथ सभा को सम्बोधित कर रहे थे उसी दौरान कमलनाथ एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि आखिर खातेगांव के मतदाता कौन से नशे में है, ऐसे कौन से नशे में है मतदाता जो उनको दिखता नहीं है की उपेक्षा की जा रही है,उनके इसी बयान पर बीजेपी जमकर निशाना साध रही है,जिस पर सियासत माहौल बन गया है विधायक से लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे है। बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने रानी कमलापति पर दिए गए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान पर भी अपनी बात रखी है।

कांग्रेस में ऊटपटांग बयान देने का अभियान -चौहान

कमलनाथ के मतदाता के नशे में होने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘कांग्रेस में ऊटपटांग बयान देने का अभियान चल रहा है, कमलनाथ कह रहे मतदाता नशे मे है। इसका क्या मतलब है कि मतदाता नशे में है कि वो लगातार बीजेपी को जिता रहे हैं, इसलिए नशे में है। क्या यह जनता का अपमान नहीं है, क्या ये मतदाताओं का अपमान नहीं है नशे में जनता को कहने वाले क्या खुद नशे में नहीं है कि वो क्या कह रहे हैं। यही जनता के प्रति उनकी सोच है।

खातेगांव विधायक ने कहा कमलनाथ माफी मांगे

भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने कमलनाथ के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि खातेगांव के मतदाता नशा नहीं करते है, बल्कि उन्होंने स्व. कैलाश जोशी, स्व. सुषमा स्वराज और सुशीलचंद्र वर्मा जैसे लोकप्रिय व आदर्शवादी नेताओं को संसद में पहुंचाया है। विधायक शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को खातेगांव के मतदाताओं से माफी मांगना चाहिए।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें