खेत में पराली जलाने वाले किसान को दी समझाइश, मौके पर बनाया पंचनामा
देवास। खेतों में पराली जलाने वालों पर कार्रवाईयां की जा रही है। इसी के तहत आज देवास जिले के ग्राम बरोठा में खेत पर पराली जाने वाले किसान के खेत पर पहुंचकर पहले किसान को समझाइश दी, मौके पर पराली को बुझाया तथा पंचनामा बनाया।
नायब तहसीलदार टप्पा बरोठा सुभाष सोनेरे ने बताया कि गुरुवार 13 अप्रैल को भ्रमण के दौरान ग्राम बरोठा में कृषक राधाबाई पति देवकरण के खेत पर पराली जलाई जाना पाई गई। किसान को पराली नहीं जलाने की समझाइश दी गई और जेसीबी, व ट्रेक्टर ग्राम कोटवार के माध्यम से पराली की आग पर काबू पाया गया। नायब तहसीलदार ने सकारात्मक कदम उठाते हुये किसानों को बताया गया कि नरवाई जलाने से खेत की मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है तथा पर्यावण को भी क्षति होती है। का फसल उत्पादन भी कम होता है, किसान साथियों को नरवाई नहीं जलानी चाहिए। इसके स्थान पर वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर नरवाई को कम्पोस्ट के रूप में प्रयोग करे। मौके पर स्थानीय कृषक हल्का पटवारी व कोटवार उपस्थित थे।
नायब तहसीलदार सुभाष सुनेरे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में तथा कलेक्टर ऋषव गुप्ता व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवास के निर्देश अनुसार नरवाई (पराली) में आग लगाने की घटना को नियंत्रित करने के लिए जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में बरोठा क्षेत्र में किसानों के मध्य चेतना फैलायी जा रही है तथा नरवाई जलाने की सूचना प्राप्त होने पर दोषी किसानों पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जा सकती है। पर्यावरण को संरक्षण करे तथा नरवाई न जलाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना योगदान दें।
टिप्पणियाँ