ऑपरेशन प्रहार:देवास पुलिस ने दी कंजर डेरों में दबिश,दो स्थाई वांरटी गिरफ्तार
बाइक,कार,ट्रेक्टर,नगदी,सोने चांदी के आभूषण लगभग 1 करोड रूपये से अधिक का मश्रुका जप्त
देवास। ऑपरेशन "प्रहार" के तहत अवैध गतिविधियों को खत्म करने के देवास पुलिस ने एक बार फिर कंजर ढेरो पर दबिश दी,पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के नेतृत्व में देवास जिले के सभी 12 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही अर्ध रात्रि से शुरू होकर सुबह तक जारी रही। जिसमें 02 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,8 उप पुलिस अधीक्षक,20 निरीक्षक एवं 400 से अधिक पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर थाना सोनकच्छ,पीपलरवां,टोकखुर्द एवं हाटपीपल्या के अंतर्गत आने वाले कंजर डेरो पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान कंजर डेरो से बडी मात्रा में अवैध कच्ची शराब की फेक्ट्ररी, 22 दो पहिया वाहन,05 चार पहिया वाहन,01 टेक्ट्रर,नगदी 02 लाख, सोने चांदी के आभूषण 02 लाख एवं 02 स्थाई वांरटी 01.अनुप पिता नाथू कंजर निवासी कुमारिया बनवीर 02. रमेश पिता नाथू कंजर निवासी धानीघाटी को गिरफ्तार किया गया है। जप्त सामग्री की कीमत लगभग 01 करोड रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद किया गया ।
टिप्पणियाँ