चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश,दो आरोपी गिरफ्तार
सोने की चेन,मोटरसायकिल जप्त...
देवास।पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस वार्ता में एडिशनल एसपी मंजीत सिंह चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल 2023 को ब्रदीधाम नगर एक्सटेंशन में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली पवन यादव द्वारा तत्काल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया । अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में में अपराध क्रमांक 296/2023 धारा 392 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक देवास सम्पत उपाध्याय के द्वारा दो विशेष टीमो का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल आसपास के सीसीटीवी फूटेज, टोल नाके के फूटेज एवं सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। संदेह के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि शिवम स्टेट देवास एवं ब्रदीधाम नगर एक्सटेशन में हुई चैन स्नेचिंग की घटना इनके द्वारा की गई थी।
जप्तशुदा सामग्री :- 2 सोने की चेन व 1 पल्सर मोटर साईकिल लाल रंग की जप्त लगभग कीमती 3 लाख का मश्रुका जप्त
इस प्रकार वारदात को देते थे अंजाम -
बदमाश सुनसान इलाको में पैदल घुमती महिलाओं का पीछा कर चैन स्नेचिंग की वारदात करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1-विशाल पिता ताराचंद कौशल उम्र 20 साल निवासी रेवती रेंज थाना बाणगंगा इन्दौर,2-नाबलिग आरोपी।
इनका रहा सराहनीय कार्य-
इंचार्ज थाना प्रभारी थाना कोतवाली उनि पवन यादव, उनि दीपक मालवीय, उनि सचिन सोनगरा, सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर सुनील देथलिया, रवि पटेल, आरक्षक नवीन देथलिया, उदयप्रताप सिंह चौहान, सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर का योगदान रहा।
टिप्पणियाँ