चेतावनी:फ‍िल्‍म पठान को देवास के सिनेमा घर में दिखाया गया तो भुगतना होंगे गंभीर परिणाम


हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध जलाए पोस्टर,बैन करने की मांग

देवास।दीपिका पादुकोण द्वारा फ़िल्म पठान में आउटफिट पर बवाल मचा हुआ है,जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। हिंदू जागरण मंच देवास के कार्यकर्ता सिनेमा घर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के फोटो/पोस्टर को जलाकर और नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया, उसके पश्चात सिनेमाघर के मैनेजर को ज्ञापन सौपते हुए फ़िल्म ना दिखाई जाए यह बात कही। 

तत्पश्चात सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और एक ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पठान फिल्म में दीपिका द्वारा बिकिनी पहन कर साधुसंतों और राष्ट्र के रंग भगवा को ठेस पहुंचाई गई है। यह दुखद है शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं। फिल्म में क्या जरूरत थी कि भगवा रंग का इस्तेमाल बिकिनी के तौर पर करके नंगा प्रदर्शन किया जाए। केसरिया रंग त्याग, बलिदान, ज्ञान, शुद्धता एवं सेवा का प्रतीक है। शिवाजी की सेना का ध्वज, राम, कृष्ण और अर्जुन के रथों के ध्वज का रंग केसरिया ही था।  भगवा रंग शौर्य, बलिदान और वीरता का प्रतीक भी है। भगवा सूर्योदय और सूर्यास्त का रंग भी है, मतलब हिन्दू की चिरंतन, सनातनी, पुनर्जन्म की धारणाओं को बताने वाला रंग है। फिल्म पठान में एक बेहद ही अश्लील और आपत्तिजनक गाने में अभिनेत्री को भगवा रंग के अंतर्वस्त्र पहनाकर एक गाना फिल्माया है जिसको बेसर्म रंग नाम दिया गया है।यह सब सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है ताकि दुनिया में हिंदू व भगवा रंग को बदनाम किया जा सके।पठान फिल्म के कारण हिंदू समाज की धार्मिक भावना आहत हो रही है जिसके घातक परिणाम हो सकते है। उक्त कृत्य से संपूर्ण हिंदू समाज में चहुं ओर घोर आक्रोश व्याप्त है समाज के प्रत्येक व्यक्ति आक्रोशित है ऐसे में हिंदू जागरण मंच इस उक्त सनातन विरोधी कृत्य का घोर विरोध करता है तथा उक्त फिल्म को देवास में प्रसारित नहीं किए जाने की मांग करता है तथा यह चेतावनी भी है की यदि उक्त फिल्म का प्रदर्शन देवास में किया जाता है तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। जिसके लिए जिम्मेदार पीवीआर सिनेमा संचालक होंगे।ज्ञापन के दौरान हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

हिंदू संगठन द्वारा मध्य प्रदेश के कई जिलों में फ़िल्म का विरोध किया जा रहा है । फिल्म पर बैन की मांग लगातार बढ़ रही है।

देखे वीडियो...

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें