खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल रैली पहुँची देवास,विधायक गायत्री राजे पवार ने की रैली की अगवानी
देवास। खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन द्वारा आयोजित होने वाले पॉचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का आयोजन 27 खेलों में दिनांक 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक म.प्र. के आठ शहरों भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट, मंडला एवं खरगौन में 13 दिनों तक आयोजित किया जा रहा है।
भोपाल के शौर्य इस्मारक में खेला इंडिया यूथ गेम्स 2023 की मशाल, थीम सांग और मस्कट का अनावरण किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिमोट का बटन दबाकर यूथ गेम्स के थीम सांग का अनावरण किया और मशाल को रवाना किया।मशाल रैली शनिवार सीहोर से होते हुए देवास आई जिसकी अगवानी देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने तुकोजी राव पवार स्टेडियम देवास में की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाअध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन,सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, पार्षद राजेश यादव, डी.एस.पी.(मुख्यालय) किरण शर्मा, जिला अधिकारी हेमंत सुवीर मंचासीन थे। खेलो इंडिया टार्च भोपाल से आए दल प्रभारी कृष्णकांत खरे जिला खेल अधिकारी शिवपुरी ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को सौपी।इसके पश्चात विधायक ने टार्च रैली/मशाल रैली के रूप में आगे बढाते हुए देवास के खिलाडि़यों व खेल जगत को सौंपी,जो देवास शहर में होते हुए सयाजी द्वार, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम व तुकोजीराव पवार स्पोर्टस पार्क पर समाप्त हुई। रैली का स्वागत विभिन्न खेल संघो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर युनूस खान ,रेणु सिंह,पप्पी मर्सकोले निधि राणा ,अजीम शेख, अंकित टोप्पो ,राहुल वर्मा,पंकज परमार, राधेष्याम सोलंकी, चंद्रपाल सोलंकी,सलीम शेख,संदीप जाधव,पवन यादव,पावन पाटिल,शैलेन्द्र चन्द्रवशी,राजवीर ठाकुर,रश्मि ठाकुर,तन्मय मेहता,नेहा बघेल,नवीन सोलंकी,अनिल जैन,अनिल श्रीवास्तव,राजीव श्रीवास्तव, आतीष माली,राजीव चौहान,जितेन्द्र गोस्वामी,अरूण रघुवंशी ,अनुपम टोप्पो आदि खेल संस्थाओं के पदाधिकारी व हिमांशु,रूपम,वरुण,पंखुड़ी,रौनक सहित कई खिलाडी उपस्थित थे। संचालन यशवंत डागोरा ने किया आभार जावेद पठान ने माना।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ