नाला निर्माण की धीमी गति बड़ा रही परेशानी

देवास। शहर के मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण लगभग पूर्ण हो चुका है और अब इन मार्गो से सटे हुए नालों का निर्माण कई व्यापारियों व रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। कहीं इसके ढलान को लेकर तो कहीं इसकी चौड़ाई को लेकर विसंगतियां देखने को मिल रही है। इसी क्रम में भोपाल चौराहा पर भी विकास कार्य किये जा रहे है। साथ ही जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य भी चल रहा है, किंतु ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा अब क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है। भोपाल चौराहा पर राधागंज की ओर जाने वाला रास्ता पिछले 15 दिनों से बंद है, क्योंकि यहां पर नाले का निर्माण हो रहा है। ठेकेदार ने नाले की खुदाई करने में तो बहुत जल्दी की, किंतु अब उसका निर्माण कार्य पूर्ण करने में लापरवाही बरती जा रही है और नाले निर्माण के कारण राधागंज, पुलिस लाइन, बीएनपी जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। जबकि इस मार्ग पर सुबह से लेकर रात तक यातायात का भारी दबाव होता है। इसी मार्ग से स्कूल, कालेज की छात्राएं भी गुजरते है, जिन्हें अब दूसरे रास्ते से अपने स्कूल, कालेज पहुंचना पड़ रहा है। ठेकेदार की इस लापरवाही व उदासीनता का विरोध करते हुए राधागंज के रहवासी विजयसिंह तंवर, प्रकाश वर्मा सहित अन्य ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र नाला निर्माण कर आवागमन शुरु करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें