सैंडी एकेडमी के होनहार खिलाड़ी पंखुड़ी,देवम,रौनक,तनिष्क ने जीते पदक
देवास।सैंडी एकेडमी के खिलाड़ी लगातार अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त कर रहे है राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के साथ,नेशनल प्रतियोगिताओं में भी पदक प्राप्त कर देवास व एकेडमी का नाम गौरवान्वित कर रहे है। एकेडमी के खेल प्रशिक्षिक संदीप जाधव और खेल प्रशिक्षिका रश्मि ठाकुर ने बताया की 15 जनवरी 2023 को सरदाना इंटरनेशल स्कूल के खेल परिसर में आयोजित रोलर स्केटिंग ओपन टूर्नामेंट में सैंडी एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पदक प्राप्त किये।
रोलर स्केटिंग में बालक वर्ग में अंडर 5 से 7 की उम्र में देवम गुप्ता प्रथम ,13 से 15 में तनिष्क गोढावत तृतीय , बालिका वर्ग में अंडर 5 से 7 में पंखुड़ी राठौड़ प्रथम,अंडर 5 में रौनक फौजदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एकेडमी के संचालक संदीप जाधव , समन्वयक पवन यादव ,पावन पाटिल एवं एकेडमी के समस्त सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
टिप्पणियाँ