सुल्तान को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित


देवास-बीते दिन क्षिप्रा नदी में आत्महत्या करने के उद्देश्य से ब्रिज से नीचे कूदी 19 वर्षीय युवती को अपनी जान पर खेलकर जान बचाने वाले के युवक टीपू सुल्तान(गोताखोर)को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने सम्मानित किया,साथ ही पांच हजार नगद राशि व प्रशस्ति पत्र से भी पुरस्कृत किया।

सौंपे जीवन बचाने सम्बन्धी संसाधन

पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने सुल्तान के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की और अन्य लोगो को इससे प्रेरणा लेने की बात भी कही और शिप्रा बचाओ समिति को जीवन बचाने सम्बन्धी संसाधन भी सौंपे।इस दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

पहली बार किसी अधिकारी ने हमारे कार्य की प्रशंसा

माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के गोताखोर सुलतान का कहा कि अनेक लोग क्षिप्रा नदी में कूद कर जान देते है और हम वहां लोगो के जीवन को बचाने का कार्य करते है। पहली बार किसी बड़े अधिकारी ने हमारे कार्य की प्रशंसा की है और हमे लोगो को बचाने सम्बधी संसाधन देकर प्रोत्साहित करते हुए हमारा हौसला भी बढ़ाया हैं। माँ  क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति ने समिति की तरफ से पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद प्रेषित किया है ।

देखे वीडियो

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें