प्राचार्य को जारी हुआ कारण बताओ सूचना पत्र,तीन दिन में देना होगा जवाब
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता लगातार अपने कार्यो द्वारा प्रशासनिक अमले में कसावट ला रहे है साथ ही जनसुनवाई में आये आवेदकों की सुनवाई गम्भीरता से कर रहे है। उत्कृष्ट विद्यालय छात्रावास की बालिकाएं जनसुनवाई में पहुँची और शिकायत की,शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। मामले में जिम्मेदार प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। छात्राओं द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर छात्रावास में सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर अपनी पीड़ा बताई गई थी। जिसके आधार पर कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान को निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके आधार पर सीईओ ने निरीक्षण कर कलेक्टर रिपोर्ट सौपी थी। रिपोर्ट के आधार पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमानी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
यह था मामला
छात्रावास की छात्राओं ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर समस्या बताई थी। उत्कृष्ट बालिका छात्रावास देवास की छात्राओं ने कलेक्टर को आवेदन देकर बताया था कि इस ठंड के मौसम में भी उन्हें नहाने के लिए गर्म पानी नहीं मिल पा रहा है, जबकि छात्रावास में गीजर उपलब्ध है लेकिन उसे लगाया नहीं गया। ऐसे में छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है और वे बीमार पढ़ रही है। इसके साथ ही छात्राओं ने अन्य समस्या भी कलेक्टर के सामने रखी थी। बताया जा रहा है कि छात्रावास में 65 छात्राएं व 75 छात्र अलग-अलग रहते हैं।कलेक्टर द्वारा ऋषव गुप्ता द्वारा विषय को संज्ञान में लेते हुए छात्रावास में गीजर, टीवी, फ्रीजर लगाए गए। खाने के मेन्यू में भी सुधार हुआ। संसाधनों के मिलते ही छात्राओं ने धन्यवाद दिया।
सीईओ की फटकार और हुआ सुधार
जिला पंचायत सीईओ की फटकार के बाद बालिका छात्रावास में एक दिन में सुधार हो गया है। सीईओ प्रकाश सिंह चौहान ने छात्रावास में पहुंचकर जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए उनका काम याद दिलाया। छात्रावास का मौका मुआयना करने पर गीजर, टीवी, फ्रिज सभी पाए गए थे। लेकिन लगाए नहीं जाने पर जिला पंचायत सीईओ नाराज हुए थे।छात्रावास में गीजर लगना, टीवी लगना, और फ्रीजर लग जाने से अब छात्राओं को समस्याओं से निजात मिली है। छात्राओं ने जिला प्रशासन को कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।पत्र प्राप्ति के तीन दिन के अंदर प्राचार्य को अपना जवाब उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा।अब देखना ये की जवाब में क्या प्रस्तुत किया जाएगा और आगे क्या कार्यवाही होगी।
टिप्पणियाँ