जिला जेल देवास को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला
मप्र की पहली जिला जेल बनी जिसे आईएसओ अवार्ड मिला
देवास। देवास जिला जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे व उप जेल अधीक्षक अनिल दुबे के प्रयासों व जेल कर्मियों की मेहनत का परिणाम है कि जिला जेल देवास को प्रथम आईएसओ अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह मप्र की पहली जिला जेल है, जिसे आईएसओ अवार्ड मिला है। जिला जेल में जब से अधीक्षक के पद पर हिमानी मनवारे पदस्थ हुई है, तभी से न सिर्फ जेल में खेल गतिविधियां बढ़ गई है, बल्कि कैदियों के शारीरिक व मानसिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए आए दिन कोई न कोई आयोजन किये जाते है। साथ ही जेल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। यही वजह है कि देवास जिला जेल को आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है।
टिप्पणियाँ