असामाजिक तत्वों द्वारा माता टेकरी को लगातार पहुंचाया जा रहा है नुकसान
देवास।बीते दिन माता टेकरी पाथवे मार्ग पर सूखी घास में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई।जिसे नगर निगम की फायर बिग्रेड द्वारा काबू कर बुझाया गया । इस आग के कारण बहुत कुछ नुकसान हुआ है। पौधों व पेड़ों को दिए जाने वाला पानी का पाइप जल गया है। कुछ उपयोगी वनस्पतियों,पौधों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रतिदिन दर्शन करने वाले व अपनी सेवाएं देने वाले भक्तों का कहना है कि लगातार माता टेकरी को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। बीते महीनों में भी कई प्रकार की घटना घट चुकी है। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।वर्ना भविष्य में कोई बड़ी हानि हो सकती है।
टिप्पणियाँ