अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया छात्र समागम, बड़ी संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राएं

 

देवास।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अभाविप देवास द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला सम्मेलन में देवास जिला के सभी इकाईयों से कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जिला छात्र समागम कार्यक्रम के.पी कॉलेज में रखा गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया,विशेष अतिथि अमलतास कॉलेज के डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवा प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत धाकड़ ने की । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण में छात्रों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने योगदान देने की बात कही।साथ ही साथ छात्र छात्राओ को देश की उन्नति में अपना सहियोग हमेशा तैयार रहने के लिए कहा।कार्यक्रम में देवास जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए । 

कार्यक्रम में प्रास्ताविक सत्र जिला संयोजक गौतम पंचोली ने रखा तथा द्वितीय सत्र में विभाग संयोजक द्वारा प्रस्ताव पारित किए गए एवं शोभा यात्रा देवास नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकली जिसमें देवास शहर वासियों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तथा इसके पश्चात खुला मंच सयाजी द्वार पर संपन्न हुआ।जिसमें विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं द्वारा प्रमुख विषयों पर भाषण दिए गए तथा खुला मंच पर भी मुख्य अतिथि मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया का प्रमुख उद्बोधन रहा । उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर मंत्री विजय वर्मा ने दी ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें