दुर्घटना:टिन शेड से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त,लगी आग

ट्राले में फंसे ड्राइवर व क्लीनर को बचाने के लिए पांच घण्टे तक चला रेस्क्यू,दोनों सुरक्षित

देवास।बुधवार रात्रि मक्सी रोड़ स्थित टोंककला और चिड़ावद के समीप भेरवाखेड़ी गांव पुल पर टिन शेड(लोहे की प्लेट्स) से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया।दुर्घटना अल सुबह 4 बजे की बताई गई।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्राले में तुरन्त आग लग गयी।

ड्राइवर व क्लीनर ट्राले में बुरी तरह से फस गए थे। रात्रि गश्त कर रहे पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह भी मौके पर पहुंचे और दिशा निर्देश दिए। फायर अमले ने पहले आग को काबू में किया, इसके बाद क्लीनर और ड्राइवर को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया,बाहर निकालने के लिए गैस कटर का भी उपयोग किया गया,2 क्रेन भी बचाव कार्य मे लगी रही।एसडीआरएफ होमगार्ड की टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुँची, पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर एवं क्लीनर को सुरक्षित निकाला लिया गया।
टोंकखुर्द टीआई उमराव सिंह और टीम ने व ग्रामीणों की मदद के साथ निगम अमले के सामूहिक प्रयासों ने दोनो को सुरक्षित बाहर निकाला।नगर निगम फायर टेक्नीशियन अनुभव चन्देल की टीम ने भी रेस्क्यू में पुलिस प्रशासन का सहयोग किया। ट्राला बोकारो स्टील,झारखण्ड से इंदौर की ओर आ रहा था।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें