दुर्घटना:टिन शेड से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त,लगी आग
ट्राले में फंसे ड्राइवर व क्लीनर को बचाने के लिए पांच घण्टे तक चला रेस्क्यू,दोनों सुरक्षित
देवास।बुधवार रात्रि मक्सी रोड़ स्थित टोंककला और चिड़ावद के समीप भेरवाखेड़ी गांव पुल पर टिन शेड(लोहे की प्लेट्स) से भरा ट्राला दुर्घटनाग्रस्त हो गया।दुर्घटना अल सुबह 4 बजे की बताई गई।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्राले में तुरन्त आग लग गयी।
ड्राइवर व क्लीनर ट्राले में बुरी तरह से फस गए थे। रात्रि गश्त कर रहे पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह भी मौके पर पहुंचे और दिशा निर्देश दिए। फायर अमले ने पहले आग को काबू में किया, इसके बाद क्लीनर और ड्राइवर को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया,बाहर निकालने के लिए गैस कटर का भी उपयोग किया गया,2 क्रेन भी बचाव कार्य मे लगी रही।एसडीआरएफ होमगार्ड की टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुँची, पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर एवं क्लीनर को सुरक्षित निकाला लिया गया।



टिप्पणियाँ