खोया हुआ मोबाइल पुनः पाकर खिल उठा चहरा
देवास। पुलिस विभाग की कार्यशैली ने आज पुनः एक व्यक्ति के जीवन में खुशियां लौटा दी।धर्मेंद्र पिता बाबूलाल निवासी इंदौर माता टेकरी पर दर्शन करने आये थे।दर्शन करने के दौरान उनका मोबाईल टेकरी परिसर में कही गिर गया था। टेकरी पर ही तैनात हेड कांस्टेबल 680 दुर्गेश कुमार यादव एवं नगर सैनिक 77 हरनाथ बामनिया को यह मोबाइल मिला,उन्होंने इनके मालिक की तलाश करते हु सम्पर्क किया। पूरी जांच होने के बाद धर्मेंद्र को मोबाइल दे दिया गया, मोबाइल पाकर धर्मेंद्र और परिजन काफी खुश हुए और पुलिस कर्मचारियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते उन्हें धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ