हिन्द रक्षक संगठन का आयोजन हिन्दू संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ा रहा है-विधायक गायत्रीराजे पवार
तिलगुड़ के लड्डू के साथ बच्चो को पतंग व चकरी का वितरण किया
भव्य भजन संध्या का आयोजन,भजनों पर झूमे भक्त
देवास।मकर सक्रांति पर्व शहर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।शहर के विभिन्न स्थानों पर, सामाजिक संगठनों द्वारा तिलगुड़ व पतंग का वितरण किया गया।
पार्षद एवं नगर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने बताया कि रविवार को नावेल्टी चौराहा पर आयोजित विशाल पतंग महोत्स्व के मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, जिला महामंत्री राजेश यादव, विजय पंडित, पूर्व प्रेसक्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, धर्मेन्द्र सिंह, गणेश पटेल, आशीष व्यास, विनय सांगते, नीलेश वर्मा, अजय पडिय़ार, अजय तोमर, संजय दायमा, प्रवीण वर्मा, भूपेन्द्र ठाकुर, गोपाल खत्री, राजेश पहलवान, अजय अग्रवाल, मनीष जैन, नीतिन आहूजा थे। अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला, रूपट्टा, मालवी पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर महेश बोड़ाना, जीतु चौहान, संजय तलरेजा, प्रभात कल्याणे, सुमेर सिंह चावड़ा, नीतेश सेन मुन्ना सहित संगठन सदस्यों ने भगवा गमछा ओढ़ाकर किया। विधायक पवार ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हिन्दू धर्म का मुख्य त्यौहार है। संस्था हिन्द रक्षक पिछले 18 वर्ष से यह आयोजन करती आ रही है जो कि हिन्दू संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाता है। तत्पश्चात अतिथियो ने मंच से तिलगुड़ के लड्डू के साथ बच्चो को पतंग व चकरी का नि:शुल्क वितरण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ के पूर्व आर्केस्टा का आयोजन हुआ। जिसमे सुमधुर भजनो व देशभक्ति के एक से बढकऱ से गीतो की प्रस्तुति दी गई
टिप्पणियाँ