ट्रक चोरी का खुलासा:

एक आरोपी गिरफ्तार,30 लाख का मश्रुका जप्त

दिनांक।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी 2023 को फरियादी निजाम खां पिता कुदुबुददीन खान उम्र 45 साल निवासी नूसरद नगर देवास ने बताया कि रात्रि करीब 9 बजे मैने अपना ट्रक क्रमांक MP09-HJ-8986 जिसमें लगभग 302 बोरी सोयाबीन भरा हुआ था जिसको मैने औद्योगिक थाना क्षेत्रान्तर्गत व्ही.पी. सोया कम्पनी के बाहर खड़ा किया था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चुराकर ले गया। थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 37 / 2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। चोर को पकड़े के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम के द्वारा देवास शहर एवं टोल नाको पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी की मदद एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी गये ट्रक की पतारसी के प्रयास किये गये। ट्रक चोरी के संबंध में आसपास के जिलों को सूचना दी गई एवं शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की गई। मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गये ट्रक को गंधवानी जिला धार की तरफ जाते हुए देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा तत्काल गंधवानी पुलिस से संपर्क किया गया। टीम के द्वारा गंधवानी जिला धार से चोरी गये ट्रक एवं मश्रुका को जप्त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम -मोहन पिता बल्लू भिलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरीपुरा थाना गंधवानी जिला धार 

जप्तशुदा सामग्री-चोरी गया ट्रक एवं 302 बोरी सोयाबीन कुल कीमत लगभग 30 लाख रूपये का मश्रुका जप्त

सराहनीय कार्य-उक्त सराहनीय कार्य में इंचार्ज थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उनि आर. के. शर्मा, उनि मयंक वर्मा, सउनि रवि वर्मा, आर गोपाल, आर योगेन्द्र, सैनिक तेजसिंह मण्डलोई की विशेष सराहनीय भूमिका रही हैं।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें