देवास जिला केमिस्ट एसो. के पुनः अध्यक्ष बने आनंद कोठारी
सर्वसम्मति से मिली जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
महेंद्र उपाध्याय संरक्षक मनोनीत,गिरधर गुप्ता को सचिव की जिम्मेदारी
देवास।देवास जिला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव 5 जनवरी 2023 को मैनाश्री कांप्लेक्स स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संपन्न हुए ।
चुनाव अधिकारी महेंद्र गुप्ता एवं राजेश गुप्ता ने बताया कि चुनाव की वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत जिला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में समस्त सदस्य की सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष पद हेतु आनंद कोठारी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया कार्यकारणी में प्रमुख रूप से सचिव पद पर गिरधर गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर हेमंत गोयल को मनोनित किया गया। साथ ही वरिष्ठ केमिस्ट महेंद्र उपाध्याय को एसोसिएशन का संरक्षक मनोनित किया गया। सौहार्द वातावरण में हुए चुनाव के पश्चात मनोनित संरक्षक श्री उपाध्याय ने नव निर्वाचित जिलाअध्यक्ष श्री कोठारी की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए कहा की हमे रचनात्मक गतिशीलता के साथ नई कार्य योजना बनाकर एसोसिएशन की सक्रियता और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाना है । नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आनंद कोठारी ने सभी को धन्यवाद देते कहा कि पूर्व कार्यकाल की विषम परिस्थिति के कारण हमारी कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन में हम बहुत कुछ चाहते हुए भी हम विवश रहे है फिर भी हमने हमारी राष्ट्रीय संस्कृति का मिल कर सबने सम्मान किया है।आपने मुझ पर विश्वास किया है मैं आपको विश्वास दिलाता हु कि मैं नही बोलुगा हमारी कार्य संस्कृति बोलेगी। कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने सभी को धन्यवाद दिया आधार सचिव गिरधर गुप्ता ने माना इस अवसर पर एसो. के वरिष्ठ सदस्य अशोक पेशवानी , संदीप माधवानी, संजय शुक्ला, राजेश तलरेजा, देवकीनादन समाधिया, मनीष गुप्ता, विजय गोयल, संजय पाटिल, नदीम नागोरी, इरशाद शेख, आसिफ शेख, खातेगांव के राजकुमार राजपूत नेमावर के विष्णु अग्रवाल, कन्नौद से गोविंद धुत, सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे । यह जानकारी एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी दीपेश गुप्ता ने दी।
टिप्पणियाँ