अनिक मिल्क प्रोडक्ट और अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी पर की कार्रवाई
मिलावट से मुक्ति अभियान
दो हजार किलोग्राम गाय का बटर किया जप्त,घी का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा
देवास।मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए खराब या कहे गुणवत्ता हीन चीजों को जप्त किया गया।देवास नगर तहसीलदार पूनम तोमर तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर ने अभियान के तहत अनिक मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ग्राम बिलावली देवास एवं अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी ग्राम राबडिया में कार्रवाई की गई। जिसमें अनिक मिल्क प्रोडक्ट से गाय के घी, गाय का बटर, प्लेन बटर के सैंपल लिए गए एवं 2 हजार किलोग्राम गाय का बटर जप्त करने की कार्रवाई की गई।
अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी से गाय का घी एवं घी का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ