भूमिका, दिशा, लक्ष्मी ने जीते स्वर्ण पदक
विजेता खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है-
सेनी सोलो इवेंट्स में दिशा रेड्डी (देवास) ने स्वर्ण पदक, सैनी टुंगल इवेंट्स में भूमिका जैन (देवास) ने स्वर्ण पदक जीता।
टेंडिंग (फाइट) में लक्ष्मी मालवीया(देवास) ने स्वर्ण पदक, कांस्य पदक विजेता स्नेहा पांडे,रितिका कुशवाहा,चिंतामणि विश्वकर्मा,आशु कुमार ने भी कांस्य पदक जीता।वहीं सौरभ गौतम, राघवेंद्र शर्मा,प्रांजल बुडानिया, हर्ष जायसवाल (देवास) आसिफ अली,पंकज पांडे,अरविश मरकाम, सृष्टि पांडे, श्वेता कुमारी (भोपाल), अनुश्री कुशवाहा (जबलपुर) का सभी खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाडियों के इस अभूतपूर्व स्वर्णिम सफलता पर देवास के समस्त जनप्रतिनिधियों सहित संस्था के समस्त पदाधिकारियों,रेफरी,कोच ओर समस्त पदाधिकारियों एवं पालकगण ने सभी खिलाडियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
टिप्पणियाँ