चाइनीज मांझे की बिक्री जोरों पर...
पत्रकार योगी बाल-बाल बचे,एक कि नाक कटी
देवास।अनगिनत दावों के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है।छुटपुट कार्यवाही के चलते मांझे के विक्रेताओं के हौसले बुलंद है।एक-दो दुकानों पर कार्यवाही का दिखावा किया जाता रहा है।जबके पर्दे के पीछे खेल बहुत बड़ा है।थोड़े से ही प्रयत्न के बाद यह माझा आसानी से उपलब्ध हो रहा है।इसके लिए विधिवत पूरी चेन सिस्टम कार्य कर रही है।ग्रामीण क्षेत्र के भी लोग इस मांझे की चपेट में आ रहे है जानकारी अनुसार खजुरिया जागीर निवासी मांगीलाल चौधरी की नाक इस मांझे से कटने की घटना सामने आई है।शहर के युवा पत्रकार चेतन नाथ योगी भी आज इस मांझे की चपेट में आने से बच गए।योगी ने बताया कि दोपहर में घर से चामुंडा कॉम्पेक्स आने के दौरान सिविल लाइन ब्रिज से बाइक से गुजर रहा था उस दौरान डोर गर्दन में फसी और जैकेट की कालर की वजह से बच गया।इन घटनाओं के बाद भी जिम्मेदार गहरी नींद में सोए है और यह नींद बड़ी घटना के बाद ही खुलेगी ऐसा प्रतीत हो रहा है।
टिप्पणियाँ