ग्राम पंचायत कुमारिया बनवीर के सचिव को निलंबित किया गया
देवास।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास प्रकाश सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत कुमारिया बनवीर के सचिव कुमेर सिंह सैंधव को जल जीवन मिशन में अनियमितता,अपने अधिकार क्षेत्र की परिधी से बाहर जाकर अनाधिकृत रूप से कार्य करने तथा म.प्र .पंचायत सेवा (आचरण) नियम के विरूद्ध कार्य करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं । निलम्बन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत सोनकच्छ नियत किया हैं । निलम्बन अवधि में सैंधव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी ।
टिप्पणियाँ