शहर के मुख्य शमशान के टीन शेड का शीघ्र नवीनीकरण हो, मेंढकी स्थित शमशान का संचालन भी नगर निगम करे
आयुक्त से भेंट कर दिया आवेदन
देवास। शहर के मुख्य शमशान के टीन शेड सुधार व समीपस्थ ग्राम मेंढकी में स्थित श्मशान का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाए इस विषय अंतर्गत नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार एवं पार्षद दीपेश कानूनगो आयुक्त विशाल सिंह से मिले,चर्चा कर आवेदन सौंपा।आवेदन में बताया कि ग्राम मेंढकी जो कि नगर निगम सीमा में आता है। मेंढकी में स्थित शमशान घाट को निगम द्वारा संचालित किया जाकर लकड़ी, कण्डे व अन्य सामग्री नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाए। निगम वहां एक कर्मचारी पदस्थ करे, जिससे मृतक के परिवार को रसीद व अन्य व्यवस्था देखरेख कर सके। रेल्वे क्रासिंग पार से देवास के मुख्य श्मशान तक जाने में अत्यधिक समय लगता है और आमजनों को वहां पहुंचने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही मेंढकी के आसपास कई वार्ड भी लगे है। मेंढकी शमशान में सुविधा होने से आमजनों को काफी सुविधा होगी।
शहर के मुख्य शमशान के दाह संस्कार स्थल का टीन शेड पूरी तक से सड़ चुका है। जो कि कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है। आवेदन देकर आयुक्त से मांग की गई कि नगर वासियों की सुविधा के लिए मेंढकी स्थित शमशान की सुविधा बढ़ाई जाए और मुख्य शमशान का टीन शेड का शीघ्र नवीनीकरण किया जाए। आवेदन की प्रतिलिपि महापौर और प्रतिलिपि को भी सौंपी गई। उक्त जानकारी रितेश विजयवर्गीय ने दी।
टिप्पणियाँ