नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देवास ने मारी बाजी
देवास। तिरुपति आन्ध्रप्रदेश में आयोजित 3 दिवसीय 13वीं नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में देश के 12 से अधिक राज्यों से आएं कलाकारो ने भाग लिया। देवास जिला डांस स्पोर्ट्स सचिव अश्विन आशापुरे ने बताया कि टीम मध्यप्रदेश के कई चयनित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर मलेशिया, थाईलैंड, ताइवान युक्रेन व देश के विभिन्न क्षेत्रो से आएं निर्णायकों का दिल जीत लिया।
मध्यप्रदेश के देवास जिले से घनिष्ठा लोकेश दलवी, मन्नत कौर ने प्रथम, भावी त्रिवेदी ने द्वितीय व सिंगरौली जिले से स्वस्तिका प्रधान सिवनी जिले से राहुल दसानिया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जिले से श्रद्धा गेहलोत, गौरी यादव, तनिष्का लाहोटी, माधव पुरोहित, वैदांत शर्मा ने प्रतिभागी के रूप में भूमिका निभाई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश डांस स्पोर्ट्स एसो. अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव विजेंद्र खरसोदिया, देवास जिला डांस स्पोर्ट्स एसो. अध्यक्ष आनंद कोठारी, सचिव अश्विन आशापुरे, डांस कोच दिव्या सिंह सिसोदिया, अनुराग ढवले ने कलाकारों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
टिप्पणियाँ