वीर मराठों के बलिदान को याद कर उस भूमि को नमन कर 90 लोगो का वाहन दल पहुँचेगा देवास
![]() |
देवास।21 जनवरी 2023 की शाम पानीपत से एक ऐसा दल देवास आ रहा है जिसकी यात्रा का उद्देश्य काफी रोचक है और इतिहास से भी जुड़ा है ।
261 वर्ष पूर्व विदेशी आक्रांताओं से भारत भूमी की रक्षा करने हेतु महाराष्ट्र कि एक विशाल सेना ने पानीपत के मैदान में भीषण रणसंग्राम किया था। युद्ध में लाखों से अधिक मराठा वीर बलिदान हुए जिसके बाद इन वीरो के कारण भविष्य में विदेशी आक्रमण भी रूक गये थे। प्रतिवर्ष 14 जनवरी को इस प्रसंग पर महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से पानीपत कि संग्राम भुमी पर नमन करने हेतु जाते हैं। इस वर्ष भी 90 विशिष्ट लोगो का दल मोटर साईकिल से पानीपत गया था,जो पानीपत दर्शन से लोटते समय देवास आ रहा है।यह दल देवास स्थित महाराष्ट्र धर्मशाला आएगा और अपने यात्रा के उद्देश्य व स्मरण को सभी समाजजनों के समक्ष रखेगा।
टिप्पणियाँ